हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का यू टर्न, भारत की ऐतिहासिक जीत की तारीफ की

ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट सीरीज में भारत की शानदार जीत की तारीफ करते हुए इसे ‘सबसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत’ में से एक करार दिया। एडीलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीती। ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया। इसने कहा, ‘सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम का मानमर्दन किया।’ फॉक्सस्पोर्ट ने कहा, ‘अगर आप सदमे में है तो घबराइए नहीं, आप अकेले नहीं हैं। भारत ने हाल ही में बार्डर गावसकर ट्रोफी जीत ली है। टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक।’ वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, ‘इंडियन समर। गाबा में जीत का सिलसिला टूटा। भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की।’

गाबा में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाथों में बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी थामे नजर आए। ब्रिसबेन में टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं था। इसका अंदाज खुशनुमा तस्वीरों से भी लगाया जा सकता है। गाबा में भारत की जीत के जश्न में वहां मौजूद फैंस भी पीछे नहीं थे। स्टेडियम में भारतीय फैंस भी तिरंगा लहराते नजर आए। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया।

Source : Agency

13 + 2 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004